nav-left cat-right
cat-right

खेसारी लाल यादव की ‘जिला चंपारण ‘ की शूटिंग कोलकता में शुरू !

खेसारी लाल यादव की ‘जिला चंपारण ‘ की शूटिंग कोलकता में शुरू !

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन भोजपुरी फ़िल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग कोलकता में शुरू की गयी है .सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में एक नए अंदाज में दर्शको के बिच उनका मनोरंजन करने वाले है .यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है .इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है.इस फिल्म में खेसारी के साथ बंगाली बाला मोहिनी घोष नजर आएंगी . इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है.इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है .


इस फ़िल्म का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है . इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है. फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे . खेसारी लाल यादव,मोहिनी घोष के साथ फिल्म में अवधेश मिश्रा संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, भी मुख्य भूमिका में है . फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.