nav-left cat-right
cat-right

Haunted Hills An Upcoming Film Would Be A Horror Package By Director Sanjeev Kumar Rajput

Haunted Hills An Upcoming Film Would Be A Horror Package By Director Sanjeev Kumar Rajput

आजकल  बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का क्रेज चल रहा है. हॉरर फिल्मों की अपनी एक ऑडियंस होती है। इसी क्रम में, डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म एक हॉरर ड्रामा होगी।

प्रोडूसर रविकांत दीक्षित व् को-प्रोडूसर फुजैल वारिस द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम ‘Haunted Hills’ होगा। डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत बताते हैं कि फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री डायना खान व्  जुबेर के. खान ने  निभाया है.

सन २०१५ में  फिल्म ‘ब्लड रिलेशन ‘ कर चुके डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत का कहना है कि जल्द ही उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर व् म्यूजिक लांच किया जायेगा। अभिनेत्री डायना खान व् ज़ुबैर के. खान के अलावा इस फिल्म में अन्य कलाकारों जैसे कृष्णा चतुर्वेदी, गैवी चहल, सुरेन्द्र पाल सिंह, नितिन दीक्षित एवं सनी ठाकुर आदि भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म का निर्माण बैनर आरo एसo बीo एसo फिल्म्स के तले हो रहा है.

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.