nav-left cat-right
cat-right

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !...

फ़िल्म के सांग व ट्रेलर लांच पर पंकज बेरी के साथ अरुण बख्शी रहे उपस्थित अरुण बख्शी न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि शानदार संगीतकार और गायक भी हैं। बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में उन्होंने हिट गाने दिए हैं। आसमान को धरती पर लाने वाला चाहिए जैसे गीतों से मशहूर अरुण बख्शी अब फ़िल्म 48 कोस में न सिर्फ बतौर ऎक्टर नजर आएंगे बल्कि संगीतकार और गायक के रूप में भी उन्होंने इस फ़िल्म के लिए काम किया।

लेखक, निर्माता, निर्देशक राजिंदर वर्मा ‘यशबाबू’ की यह हिंदी फिल्म 48 कोस 8 जुलाई को रिलीज हो रही है। मुंबई में यश बाबू की हिन्दी फिल्म “48 कोस” का एक गाना और ट्रेलर लांच किया गया तो यहां अरुण बख्शी, पंकज बेरी, राजेश बब्बर भी उपस्थित थे। फ़िल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और गाना अरुण बख्शी ने कम्पोज़ किया और गाया है, जिसमे उनकी अदाकारी भी देखने लायक है।

खास बात यह है कि अरुण बख्शी अपना हर एक गाना लता मंगेशकर जी के स्टूडियो में रिकॉर्ड करते हैं। जहां क्वालिटी भी मिलती है और दुआएं भी मिलती हैं। अरुण बख्शी की छोटी सी म्युज़िक टीम है, उनका म्युज़िक प्रोग्रामर दिनेश रहाते है जिन्होंने इस गाने में उनका साथ दिया है।

यश बाबू का कहना है कि हमारे साहित्य में ऐसे कई पात्र एवं चरित्र है जिन्हें शायद हमारी नौजवान पीढ़ी भूल गयी है। हमारे इतिहास के गर्भ में ऐसी कई कहानियां है जो आज भी अनकही हैं, प्रासंगिक हैं।

हिन्दी फीचर फिल्म ‘48 कोस’ द्वारा उनकी कोशिश कुरुक्षेत्र का नाम विश्व पटल पर ले जाने की है। राजिंदर वर्मा ने कहानी के संदर्भ में बताया कि बचपन से ही वह महाभारत से प्रभावित थे। 48 कोस के द्वारपाल यक्षों की कहानियां उनको बहुत आकर्षक लगती थी। इन्हीं कहानियों को वह आधुनिक रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे। कहानी को अपने स्वरूप में आने में डेढ़ साल लगा।

अरुण बख्शी का कहना है कि यह फीचर फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी और सोचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म में नामी कलाकार पंकज बेरी, अनिल धवन, अरुण बक्शी, सोहित सोनी, अनिल वर्मा, जागृति ठाकुर, नलिनी खत्री, योगिता पॉल के अलावा बाल कलाकार आरव वधवा, गर्वित खुराना, रीतिका राय, जय रल्हन ने विशेष रूप से काम किया है। यशबाबू एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘48 कोस’ सिनेमाघरों में 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।

मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

      

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र” में आएंगे नजर...

भोजपुरी जगत के नावोदित उभरते हुये सितारे उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, अब हिन्दी फिल्म में आएंगे नजर अब तक उदय सिंघानिया की भोजपुरी फिल्म =- UP 64, पश्चाताप, हत्यारा,,,,आदि,,,,इसके साथ भी माँडलिंग फोटो शूट भी। अब तक परी सिंह की भोजपुरी फिल्म =-  एक दीवाना बारह हसीना आदि,,,, इसके साथ माँडलिंग, फोटो शूट भी। उदय सिंघानिया, परी सिंह, ने भोजपुरी फिल्म में कभी एक साथ काम नहीं किये । लेकिन अब दिखेंगे साथ में पहली “हिन्दी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र”” इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग     सबसे खास बात यह फिल्म “सिर्फ ((दो कैरेक्टर)) पर ही बनी हैं। आज तक ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं ।

इस फिल्म में एक जीव, एक नौकर, एक मार्केट, एक दुकान,,,,यनी कुछ भी नहीं दिखेंगा। सिर्फ ((हीरो और हीरोइन)) आलवर्ड रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म सबित होगी। इस फिल्म से लोगो को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह “”दो नव विवाहित”” जोड़ा अपने खुशी की जिंदगी से कैसे दुःखी की जिंदगी में चले जाते हैं पता भी नहीं चल पता हैं यह फिल्म देखने के बाद लोगो की रूह काप  उठेगी। यह दावा कर रहे हैं  फिल्म के “”निर्देशक =- अशोक कुमार पाठक जी, अपने निर्देशन में कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण इन्होंने किये हैं। आने वाले समय के एक बेहत्रिन निर्देशको में से एक होंगे।

इस फिल्म में “उदय सिंघानिया, “परी सिंह, की कमेस्ट्री भी लोगों को काफि पसंद आ रही हैं दोनों लोगों का कहना हैं कि यह फिल्म हम लोगों के लिए लकी साबीत हो रही हैं क्यु की यह फिल्म कॉन्टिन्यु 40 घंटा शूट किया गया था। टाइम कम होने के वजह से यह फिल्म 7 दिन में कम्पलिट हुई । ((लोकेशन इन वारणसी)) यह फिल्म करने के बाद कई फिल्म साइन करने को भी मिली।

“उदय सिंघानिया, “परी सिंह, का कहना हैं उनकी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र””दिल को छु लेनी वाली फिल्म होगी । उदय सिंघानिया, “”परी सिंह, इस फिल्म से काफि उत्साहित हैं कई फिल्मों में एक साथ अब आएंगे नजर((“उदय सिंघानिया, “परी सिंह))

 

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र”  में आएंगे नजर

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie...

Vipin Kaushik tall handsome actor with dashing personality Enters Bollywood with his first Hindi Film Love In Ukraine Which is releasing shortly. The trailer was launched at Sea Princess Hotel Juhu. Many Bollywood and TV personlities came to shower their blessings to this young actor. Those who saw the trailer have praised his personality and artistic talent. The trailer is getting a very good response from the audience and film critics.

Kamal Entertainment Pvt Ltd has released the trailer of “Love In Ukraine” on Zee Music YouTube Channel, Which is unveiled by Producer and Director Dheeraj Kumar, Producer K.C. Bokadia, Actor Surendra Pal, Producer Pawan Kaushik and Babita Kaushik in presence of lead actor Vipin Kaushik, a very talented Comedian Soma Rathore, Salim Zaidi, Nyra Banerjee, Manju Bharti and Mukesh J  Bharti. The trailer hit the internet and it seems extremely promising. Romantic action-drama Love in Ukraine is the last film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

The trailer begins with Indian Student Vipin Kaushik who falls in love with a Russian girl who has been promised to be married to a Mafia family, little do they know that their innocent one-night stand will escalate into an epic chase of violence, mayhem and retribution. The trailer shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film will be released by Vivek Film Production House. The movie will hit the theatre on 27th May 2022.

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

Vikrant Singh Signed for film BAAZI Will Collaborate With Akshara Singh And Rakesh Mishra...

विक्रान्त सिंह फिल्म ‘बाज़ी’ के लिए अनुबंधित, अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के साथ करेंगे धमाल

भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर विक्रान्त सिंह को फ़िल्म बाज़ी के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बहुत सशक्त किरदार में बतौर हीरो रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका अक्षरा सिंह और बतौर नायक राकेश मिश्रा पहले से ही अनुबंधित हैं। इस फ़िल्म में दो हीरो और एक हीरोइन को लेकर प्रेम त्रिकोण कहानी का ताना-बाना बुना गया है, जोकि दर्शकों को रोमांच से भर देगी। उनकी रोमांचक लव स्टोरी देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है। इस फिल्म में बतौर खलनायक अभिनेता देव सिंह को साईन किया गया है। गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की मौजूदगी में पिछले सप्ताह बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘बाजी’ का एनाउंसमेंट किया गया था। और अब इस फिल्म में विक्रांत सिंह को भी बतौर हीरो अनुबंधित किया गया है। वे इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रांत सिंह इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कम बैक कर रहे हैं और यह फ़िल्म उनके फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। छोटे शहरों पर आधारित है फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग मई में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाज़ी’ का निर्माण माइलस्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक कमलेश सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद रजनीश वर्मा ने लिखी है। संगीतकार विनय बिहारी एवं मधुकर आनंद हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, मनोज मतलबी और आजाद सिंह हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।

  

गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म ‘बाजी’ के निर्देशक कमलेश सिंह का कहना है कि फिल्म की कहानी पटना और बनारस जैसे शहरों पर आधारित है और ये एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म को बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह फिल्माया जाएगा। एक्शन और इमोशन पर आधारित यह एक सोशल फिल्म है जो सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में मधुर व कर्णप्रिय संगीत का भी समावेश है। फिल्म में गाने और म्यूजिक प्लस पॉइंट है।

Raja Sarfaraz An Indian Writer And Actor Of Rare Calibre...

Raja Sarfaraz Is an Indian Writer and Actor Hails Basically From Jammu and Kashmir District Doda Bhalessa.Raja Sarfaraz is a Columnist also who currently is A PHD Scholar in English literature as well. During Junior Engineering inspired he did Theater and so Made Acting his Carrier. His First Book Tears Of  Kashmir is a quest to Bring Peace and Brotherhood Back In Kashmir is Voice of Silent Mountains and Nature of Kashmir.

*Raja Sarfaraz is Well known For 92 Hours Webseries Negative Lead,

*Ye Meri Kahani Ha Damini ( Hindi Film Nased on Rape Case released in 2013)

* His Upcoming Movie is DUST,

* Upcoming Webseries are Lahore Dairies,  Mission 70, Cynanide Mohan, Scammy.

He has worked in Few Music Videos in Hindi ,Punjabi, Kashmiri, Arabic.

Following are links of ,Articles ,videos, Etc.

               

Webpage:

rajasarfaraz.com

Twitter 

mobile.twitter.com › rajasarfaraz786

Raja Sarfaraz Official (@RajaSarfaraz786) | Twitter

YouTube 

https://www.youtube.com/channel/UCQesdf2suc-5uIkq8JOoyVA

Book Tears of Kashmir 

https://www.flipkart.com/tears-of-kashmir/p/itmfa4uzsmevsxav

Jay Lodhiya Actor Of Rare Calibre From Akola

Jay Lodhiya  who has the distinction of having won 2 times  prestigious Award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award for 2017 & 2018

First  Year he won Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2017  for his short film MD The Killer… this movie was about drugs awareness. His acting was well appreciated by public, media and critics. Second time he has won prestigious award  for his short  Best negative role  in short film Shapit 2018  This movie is a nice concept of Afreen Khopekar.  His acting was well appreciated by public, media and critics though he has played a negative role. This is a rare achievement he got which no one can even dream of it.

No body can believe that an actor on his debut  short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.

  

He has also been awarded as Mr. Maharashtra 2018

Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra. He was felicitated in  award ceremony in Mumbai, , Foundation President Ashfaqe Khopekar and other Bollywood  Film  Actors, Celebrities were honoured with the award ceremony along with Jay Lodhiya.

He Can Be contacted at

Jaylodhiya01@gmail.com