nav-left cat-right
cat-right

Urmilla Kedia Of Kedia Foundation Organised Bhaagwat Katha In Kharghar

Urmilla Kedia Of Kedia Foundation Organised Bhaagwat Katha In Kharghar

खारघर के पावन स्थान पर विजयादशमी के पावन पर्व पर केडिया फाउंडेशन की प्रमुख उर्मिला केडिया द्वारा भगवत कथा का आयोजन किया गया.

पूज्य कथाकार श्री गोपाल शर्मा जी (ठाकुर जी) वृन्दावन से मुंबई पधारे और इस कथा को सम्पूर्ण कर इस धरा को पवित्र किया.

इस मौके पर कई बड़ी हस्तिया पहुंची जिसमे ACP चंद्रकांत जोशी, किशोर झटकीया और निर्देशक दीपक सारस्वत मौजूद रहे.

७ दिन ये आयोजन बड़े जोश के साथ चला,  कृष्ण जन्मोत्सव, रुक्मणि विवाह जैसे बड़े आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाये गए।

    

NGO की प्रमुख उर्मिला केडिया ने व्यवस्थित तरीके से पूरा आयोजन सफल बनाया, साथ ही प्रेमा सरोगी,कुसुम केडिया, सुरेश केडिया,कन्हैया केडिया, आशीष केडिया, राघव कड़िया, संतोष केडिया ने अपना भरपूर योगदान दिया, और इस पावन कथा में चार चंद लगा दिए.

७ दिन चले इस प्रोग्राम में भक्त गण काफी झूमते हुए नजर आये. संगीत और कान्हा के अनूठे प्रसंगो से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.

विजयदशमी का पर्व था,सभी लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपना अपना योगदान भी दिया.

कथा सम्पूर्ण होते ही पूज्य ठाकुर जी सभी को आशीष देकर बृन्दावन को प्रस्थान किये ।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.