nav-left cat-right
cat-right

Actor Abhishek Verma Celebrated His Birthday With Celebrities & Friends

Actor Abhishek Verma Celebrated His Birthday With Celebrities & Friends

एक्टर अभिषेक वर्मा का जन्मदिन मुंबई के मशहूर पब में फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

अभिषेक वर्मा के जन्मदिन को सरप्राईज रखा गया. जन्मदिन को सरप्राईज बनाने का प्लान अभिषेक की मम्मी ( मीना वर्मा), व पापा ( नरेश वर्मा )का था . इस प्लान को हैरी वर्मा व रमाकांत मुंडे जी के साथ मिलकर पूरा किया .

जन्मदिन पार्टी में फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने अभिषेक वर्मा को बधाई देते हुए पार्टी को रोशन किया.

 

जिनमें मिस इंडिया व एक्ट्रेस सहिला चड्डा, फिल्म एक्टर आदी ईरानी, शिवा रीनदानी, दिनेश मेहता, प्रिंसेस, रमाकांत मुंडे, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, विपुल शाह, राजेश कोरिल, राजू असरानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां अभिषेक वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहंचीं …..छायाकार : रमाकांत मुंडे

Comments are closed.