nav-left cat-right
cat-right

SOCH EK FULL STOP.. Actor Krishna Kaurav And Others Produced by Tofail Khan...

Waterdrop Entertainment Presents “SOCH ek full stop…..”, A series by TK Films & Entertainment, Produced by Tofail Khan

It stars Anamika Singh, Prateek Dixit, Krishna Kaurav& Neeti Sharma, Ankita Khare, Riya Singh & in a very important character.

“SOCH ek full stop…..” will be coming on  Rapchee Originals which got launched on 20th February 2020

         

“SOCH ek full stop…..”, it is a story of a girl who thinks that love and sex are two different things, she married a boy who is older in age, but from lower cast and poor by money from her. But she couldn’t change her fate, a incident changes her life completely, her husband leaves her for whom she had revolted to get married. But she doesn’t lose her hope and finally…

“सोच एक फुल स्टॉप—-” तोफैल खान निर्मित, कृष्णा कौरव व अन्य द्वारा अभिनीत एक लव स्टोरी है।

वाटरड्रॉप एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति “सोच एक फुल स्टॉप—-” , एक वेब सीरीज टी के फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा, निर्माता तोफैल खान, निर्देशक विवेक चौवण, सह-निर्माण हिमान्शु डी ढोलकिया, कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत। इसके लेखक इला वर्मा व जागृत वसवाड़ा एवं कैमरा अजेय पाल सिंह हैं।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” के कलाकारों में अनामिका सिंह (दिया और बाती की दीपिका सिंह की बहन), प्रतीक दीक्षित, नीती शर्मा, अंकिता खरे, रिया सिंह व एक खास भूमिका में कृष्णा कौरव हैं।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” इसका OTT प्लेटफार्म Rapchee है, जिसे २० फरवरी २०२० को निर्देशक धर्म गुप्ता ने लांच किया है।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” , ये कहानी है एक लड़की की सोच जो सेक्स और प्यार में फर्क करती है। वह अपने से छोटी जात और गरीब लड़के से शादी करती है, जो उम्र में उससे बड़ा है। परन्तु उसके जीवन की एक घटना, उसकी जिंदगी बदल देती है। जिस पती के लिए वह सबसे लड़ती है, वही उसे छोड़ देता है। फिर भी वो हिम्मत नहीं हारती और अपनी सोच दुनिया के सामने रखती है।

The film Paglu Will Be Released Alongside Tiger Shroff’s Film Baaghi 3...

टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 के साथ रिलीज़ होगी फ़िल्म ‘पगलु’ ।

हीरो मंतोश कुमार टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं

हिंदी फिल्मों के एक्शन स्टार टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 जहां 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है वहीं भोजपुरी में भी एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म पगलू उसी दिन रिलीज़ हो रही है। साथ यह भी महज इत्तेफाक है कि पगलू के हीरो मंतोश कुमार भी टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं और इस फिल्म में उनके नए नए तरह के एक्शन देखने को मिलेंगे.यह एक ऐसी अनोखी फ़िल्म है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे। फ़िल्म ‘ पगलु’ का ट्रेलर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘पगलु’ का ट्रेलर माँ एटरटेनमेंट म्यूजिक द्वारा रीलीज किया गया है। माँ एटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश राजा गुप्ता का कहना है कि जो कॉमेंट आ रहा है उसे साबित हो रहा है कि पब्लिक साफ सुथरी फ़िल्मे को बहुत पसंद करती है । इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी है अरुणा की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

   

इस फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक फुना  बाबू है.जबकि फ़िल्म के प्रचारक अखिलेश सिंह है।फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

R-Vision Pvt Ltd Launches Their Latest Music Video Munde Bad Ne Saare...

Music album ‘Munde Bad Ne Saare’ was released by Managing Director of R-Vision India Pvt. Ltd Mr. Ravindra Singh at preview theatre in Sahara Star hotel.

The music video features versatile female singer Anaya Brahma and guest appearance by Tiktok influencer and a trend setter Eshaan Masih, music composed by Mr. Praveen Heera, directed and choreographed by Mr. Chinni Chetan. This item song has already received over whelming seven lakh views on YouTube.

Mr. Ravindra Singh had made his appreciation very clear by heaping on the praise for Anaya Brahma and Eshaan Masih and the entire team of this musical peppy number. On this occasion Anaya quoted her heart out that she had butterflies leaping her around when producer Mr. Singh and music composer Mr. Praveen Heera showed confidence in her singing skills thereby grabbing the opportunity to sing Punjabi song for the first time with great success.

Eshaan had reiterated how he was reached by R Vision team to invite him to participate in this music video. He quoted” I came out of movie theatre and suddenly I get call from the team asking me to come directly to the set. I was pretty surprised but my lady luck Preeti wanted to follow her sixth sense and I abided by her gut feeling. We were confident we will do the best for what we would be offered. When we reached there we got the download of what we had to do and I was nervous but our producer Mr. Singh said that he has full faith and confidence in me as he believes in giving opportunity to aspiring and upcoming artists. Also our choreographer Mr. Chetan who was so humble was very supportive and made me feel comfortable and we gelled beautifully”.

This peppy item song will definitely become even more spectacular and mesmerising with the audience’s trust and love. With this Mr. Singh also announced to feature the couple in his new music video as a token of appreciation.

 

Anaya hails from Guwahati and has sung songs in various languages across India. This Assamese beauty debuted with her Bollywood playback with song Char Din ki Chandni and was also nominated in Artist Aloud music award for hindi single.

Our hearthrob Eshaan Masih and his talented dusky beauty Preeti Chawla hail from beautiful city of Chandigarh. This multi talented couple have captured many hearts by their thrilling performances from more than five hundred shows, especially by their outstanding act on Kamasutra theme on India’s Got Talent which was recognised and glorified by none other than Karan Johar and Malaika Arora on Colors Channel.

आर विजन की ‘मुंडे बैड ने सारे’ का म्यूजिक लॉन्च

आर विजन प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति म्यूजिक अलबम ‘मुंडे बैड ने सारे’ को मुम्बई स्थित सहारा स्टार होटल के सिनेथक प्रीव्यू थिएटर लॉन्च किया गया।

म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर अल्बम की सिंगर अनाया ब्रह्मा ने कहा कि मैं पहली बार पंजाबी गाना गायी हूँ, संगीतकार प्रवीण हीरा के सहयोग से यह संभव हो सका है। मैंने गाने से पहले लिरिक्स की मीनिंग और फिलिंग को महसूस की। फिर निर्माता रविन्द्र सिंह जी ने रिकॉर्डिंग के बाद तारीफ की। उन्होंने मुझे यह खास मौका दिया। वे एक नेकदिल इंसान हैं।

अनाया ने बताया कि शूटिंग से पहले रिहर्सल के दौरान थककर बीमार भी पड़ गई लेकिन बाद में सब आरामदायक हो गया। पहले तो ईशान का डांस देखकर नर्वस भी हुई फिर जल्द ही हमारे बीच बढ़िया तालमेल बन गया।

इस अल्बम में अनाया के साथ टिकटोक स्टार ईशान की मुख्य भूमिका है। वह चंडीगढ़ से हैं और इंडियाज गोट टैलेंट में विनर हैं। कलर्स चैनल पर करण जौहर और मलाइका अरोड़ा के सामने उसने बेझिझक कामसूत्र वाला परफॉर्मेंस भी पेश किया है।

ईशान अपनी गर्लफ्रैंड के साथ म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आर विजन से अचानक एक दिन कॉल आया और मैं सीधे सेट पर जा पहुंचा, रविन्द्र सर ने मुझपर भरोसा किया। मुझे इसके गीत और संगीत ने बहुत प्रभावित किया। रविन्द्र जी ने ऑन द स्पॉट फैसला लिया और हमनें शूटिंग शुरू की।

वीडियो डायरेक्टर चीनी चेतन ने कहा कि रविन्द्र सर मौका देते रहते हैं। गाने की शूटिंग में अनाया और ईशान दोनों ने आसानी से स्टेप को पकड़ लिए।

निर्माता रविन्द्र सिंह का कहना है कि चीनी चेतन हीरा है। उनके भीतर बहुत प्रतिभा है और हमेशा नया करते हैं। अनाया बहुत टैलेंटेड सिंगर है साथ ही वह बड़ी तेजी से कोई भी विधा को सीख लेती है। गायिकी के साथ अभिनय में भी उन्होंने कमाल कर दिया है। ईशान के आ जाने से वीडियो और भी शानदार बन गया है। अब तक यूट्यूब पर इस गाने को सात लाख व्यू मिल चुका है। इसी के साथ रविन्द्र ने ईशान और प्रीति को साथ लेकर अगले अलबम की घोषणा भी कर दिया है।

The Biopic Rizwan of the famous Social Worker Rizwan Adatiya has been Released in Theaters from 28th February In Maharashtra- Gujarat and many States...

प्रख्यात समाज सेवी रिज़वान अदतिया की बायोपिक”रिज़वान”आज 28 फरवरी से सिनेमा घरों में पहुँच रिलीज हो चुकी है महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में आज से फ़िल्म देख सकते है । पूरी फिल्म बहुत ही अच्छी है फ़िल्म में अलग से कोई मशाला नही डाला गया है । फ़िल्म की पूरी कहानी बिजनेस टाइकून रिज़वान की जीवन कहानी है फ़िल्म को जो भी देखा बहुत ही तारीफ किया । ऐसा माना जा रहा है कि फ़िल्म युवाओं के लिए एक प्रेरणा होगी युवाओ में नवर्स भावना को खत्म कर ऊर्जा भरने का काम कर सकती है।फ़िल्म से जो भी कमाई होगी वह शतप्रतिशत रिज़वान अदतिया फाउंडेशन में जाएग   ताकि बड़े पैमाने पर गरीब और असहाय लोगो को मदत मिल सकेगी और काफी लोग समाज सेवा का हिस्सा बन सकेंगे ।

      

आपको बतादे रिज़वान अदतिया फाउंडेशन फाउंडर  श्री रिज़वान अदतिया ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश के विभिन्न कोने से लोगो को फ़िल्म देखने का काफी दिनों से इंतजार था आज वो घड़ी आ गयी है जब लोग फ़िल्म अपने नजदीक सिनेमाघरो में जा के देख पाएंगे । आपकी जानकारी के लिए बतादे रिज़वान अदतियाका जन्म गुजरात के पोर बन्दर के एक छोटे से गाँव मे एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अपने मेहनत ,ईमानदारी, और लगन के बलबूते आज आज बिज़नस की दुनिया की बुलन्दियों पर है आज लाखो लोगो का सहयोग,स्वास्थ शिक्षा  पे कार्य कर रहे है ।


Hindi Film MISS MASALA DOSA Song Shoot at Auli Uttrakhand with Lavina Israni & Ojas Rawal...

MISS MASALA DOSA Team returned  back to Mumbai after a shooting schedule for Song at Auli Uttrakhand. The Song was picturised on Lavina Israni & Ojas Rawal The Film is written & directed by  Alok Shrivastava. Being produced under the banner of Gold Coin Entertainment.

D.o.p.Ashok jamuar,  Lyricist Meenu Singh and Rapper Sakshi Holkar, singers Sana Aziz , Lavina Israni, Bappi Lahiri.

  

The films post production work will be started from 1st week of March 2020 for an very early release.