nav-left cat-right
cat-right

LITTLE KNOWS FACTS ABOUT VEDIC GURU RAJ KUMAR SHARMA Founder of www.vedicduniya.com...

SELF INTRO

I, Raj Kumar Sharma was born on 24th August 1970. I Was born in the village Lohani of District Bhiwani in the state of Haryana in India. The birth took place on the day of Janmastami night which is the night of Justice. At the childhood I was unhealthy due to many skin diseases.

I took my education in Mumbai. After Graduation I was involved in the tradeing business of Electronic goods from China to our country India. In the year 2004 I suffered heavy loss in the business which changed my attension of mind on the subject of Spirituality. I started searching and researching on the subject with deep thoughts and came to amazeing results, at the begning itself.

I noticed that the human of present time Kalyuga is just wasteing his life as he is very far away from the enjoyments. The human of present time is only running after comforts which costs money only.

The human of present time is only liveing a unhealthy and unhappy life style. The human is very far away from the chanting process of Vedic Rudra Mantras. Also I came to big conclusions on the subject for human body.

    

I finaly decided to create awareness of the subject publically by the formation of a website www.vedicduniya.comunder of  www.vedicduniya.com

Ritesh Pandey’s Song Lavandiya London Se Layenge Crosses 200 Millions Views On Youtube...

रितेश पांडे का गाना “लवंडिया लंदन से लाएँगे” 200 मिलियन का जश्न वाराणसी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने मनाया

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के बम्पर सांग “लवंडिया लंदन से लाएँगे” ने 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बड़ी सफलता का जश्न वाराणसी के फाइव स्टार होटल ताज गंगा में एक बेहतरीन केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस सेलेब्रेशन के मौके पर इस धांसू गीत से जुड़ी हुई पूरी टीम को एक शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार, रितेश पांडे, नीलम गिरी, प्रियंका रेवड़ी, प्रियांशू सिंह, पल्लवी गिरी, संगीतकार आशीष वर्मा, गीतकार आर एस प्रीतम, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित सहित भोजपुरी इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने जश्न मनाया और पूरी टीम को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने कहा कि रितेश पांडे के गाए हुए और उनके द्वारा ही एक्ट किए गए सांग लवंडिया लंदन से लाएंगे ने 200 मिलियन व्यूज का इतिहास रच दिया है। इसके लिए इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मुबारकबाद की हकदार है। भोजपुरिया दर्शकों का भी शुक्रिया कि इस गाने को उन्होंने इतना प्यार दिया है और अभी भी इसे लोग खूब बजा रहे हैं, यूटयूब पर देख रहे हैं।”

सिंगर एक्टर रितेश पांडे भी इस अवसर पर बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि इस गाने ने तो कमाल कर दिया है। 200 मिलियन व्यूज, कोई खेल नहीं है, मगर यह सब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी और इस के ओनर रत्नाकर कुमार जी के सपोर्ट के बिना सम्भव नहीं था। उन्होंने इस गाने के फिल्मांकन से लेकर इसके प्रोमोशन तक और फिर इसके रिलीज तक जो कदम उठाए, उसी का नतीजा है यह सुपर सक्सेस। मैं अपने सभी फैन्स, भोजपुरी के तमाम दर्शकों का भी आभारी हूं कि सभी इस गाने को इतना प्यार दे रहे हैं।”

आपको बता दें कि सुनहरे रंग की बेहतरीन ट्रॉफी सभी टीम मेम्बर्स को दी गई जिसपर लवंडिया लंदन से लाएंगे 200 मिलियन व्यूज दर्ज है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुए इस वीडियो सांग की इतनी बड़ी सफलता पर यह जश्न मनाया गया।

भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकार और फैन्स सुपरस्टार रितेश पांडे और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को बधाई दे रहे हैं। विदेशी बालाओं के ठुमके वाला यह पार्टी सांग रितेश पांडे का एक ट्रेंड सेटर सांग बन गया है। लोग इसको हर फंक्शन, समारोह और पार्टी में बजा रहे हैं।

    

गाने के संगीतकार आशीष वर्मा और गीतकार आर एस प्रीतम हैं। विडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा, डीओपी लवकेश विश्वकर्मा, धमेंद्र विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और एडिटर लवकेश विश्वकर्मा हैं।

Passion Vista – A Global Magazine By Unified Brainz Group...

Passion Vista, a quarterly global magazine on luxury, lifestyle & business, promises to entertain its readers with the latest trends in the high fashion lifestyle of the most aristocratic and charismatic people from society and business. It features the most happening trends in health & fitness, fashion & brands, food & beverages, culture & style, travel & leisure and adventurous & classy sports besides showcasing the lifestyle habits and success stories of renowned business leaders & celebrities from fashion & films.

A creative publication is released quarterly by Unified Brainz Virtuso Limited (UBVL), a Media & Publication House, founded and chaired by the ingenious Dr GD Singh who himself is a distinguished author and writer. Dr GD Singh conceived the idea of global magazine that would cater to luxury, Lifestyle & Business amalgamated together as one package.

 

The launch of every edition has a uniqueness in it which draws attention on social media. Adding wings to the group, UBVL came up with an entertainment talk show named ‘Gusto With GD’ featuring pan Indian artists, entrepreneurs and royalties discussing untold passion stories of their lives which is airing soon on reputed OTTs and social media platforms.

————Fame Media

Aflaiz Khan’s Bollywood Debut With TERE ISHQ NE Music Video...

The industry with a Golden Heart – Bollywood has been ever willing to embrace new and talented budding artists.

Alfaiz Khan is the new artist who pursued his passion for acting and finally gets rewarded with his debut launch in the music video TERE ISHQ NE that is produced by the Join Films Academy. Not only this, this handsome lad has also had a dream debut in a recently released short film.

Gorgeous Sakshi Singh plays Alfaiz’s love interest in the song that is performed by Aman Kumar. The music video is directed by Jagannath Das (JD), cinematography by Sajid Khan, Music direction by Ashwin, lyrics penned by Aman Kumar, edited by Bhautik Nandha and is produced by Virendra Rathod, Shikha Malhotra and Anup Malhotra.

Alfaiz reveals that he has signed up for 2 more ablums and a couple of web series. Mumbai based Join Films Academy is instrumental in providing a platform that launches trained new-comer actors in films, television and web series.

“As I was always fond of joining the film industry since my childhood, I got the opportunity to learn the nuances of acting through Join Films Acting Academy. Having grown up watching films in my early days, I had decided then itself to join this industry,” reveals this lad who hails from Kota, Rajasthan.

Alfaiz Khan is a huge fan of Bollywood stalwart Nawazuddin Siddiqui, watching him was the source of inspiration for this newcomer who is still a student of Class XII. “I consider Nawaz Sir as my role model and derive this inspiration from his journey in Bollywood,” he adds.

  

No wonder his family is presently a bit reluctant to encourage him for acting career as they consider that finishing his studies ought to be the premier goal of this youngster. “I shall fulfil my family’s expectation first by completing my graduation before taking a full time plunge in the film industry,” ends Alfaiz Khan.

————Fame Media

Nilkamal and Neelam Giri’s Sad Song Janwo Se Jaada Released From Bhojpuri Worldwide Records – The video is touching the hearts...

भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का छू लेने वाला सैड सांग “जनवो से जादा” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। नीलकमल और नीलम गिरी के सबसे दर्दभरे वीडियो सांग  को रिलीज होते ही खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। कुछ ही घन्टे में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रहा है। इस सैड सांग का फर्स्ट लुक और टीज़र जब सोशल मीडिया पर लांच किया गया  तभी से फैन्स और दर्शक इस गाने का इंतजार कर रहे थे, गाना रिलीज होते ही सभी ने हाथों हाथ उठा लिया।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने में नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है। वीडियो में नीलम गिरी नीलकमल की पत्नी के रोल में हैं, एक सड़क हादसे से दोनों की जिंदगी प्रभावित होती है। यह ह्रदयस्पर्शी और भावनात्मक गीत में बिछड़ने का दर्द दर्शाया गया है। नीलकमल सिंह काफी इमोशनल अंदाज़ में गाते हैं “जेकरा के जाननी जनवो से जादा”। गाना लोगों के दिलों को टच कर रहा है।

नीलकमल और नीलम गिरी के इस गाने की विशेषता यह है कि इसे किसी बॉलीवुड गीत की तरह शूट किया है जिसमें एक कॉन्सेप्ट है, एक कहानी है और आकर्षित करने वाली प्रस्तुती है। इस दर्दभरे गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है। इसे बलिराम बिधाता ने लिखा है और संगीत से आशीष वर्मा ने सजाया है। वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है, वहीं इसके कोरियोग्राफर है रितिक। गाने के एडिटर दीपक पंडित हैं जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है। अरेंजर मोहित मौर्या हैं।

नीलम गिरी और नीलकमल सिंह के सभी फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के लिए यह गाना किसी उपहार से कम नहीं है।

  

गौरतलब कि नीलकमल सिंह और नीलम गिरी का एक और दर्दभरा वीडियो सांग “मुंहवा फेरबू बलम से’ सुपर हिट हो चुका है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया था। यूटयूब पर इस सांग ने मिलियन्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सांग में फर्स्ट टाइम इन दोनों सितारों ने एक साथ काम किया है और अब यह जोड़ी जनवो से जादा लेकर आई है, इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।